उत्तराखंड

उत्तराखंड में भूकंप के ख़तरे से निपटने के लिए किया गया मॉक अभ्यास

देहरादून: भूकंप के खतरे से निपटने के लिए आज प्रदेश के सभी जिलों में मॉक अभ्यास किया गया। पौड़ी जिले में अभ्यास के दौरान कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप आने से स्वीत गांव में घायल हुए 12 लोगों को बेस अस्पताल श्रीकोट के आपातकालीन आईसीयू में भर्ती कराया गया। इसी तरह, कंट्रोल रूम से मिली सूचना के अनुसार भूकंप के चलते टेका मार्ग पर 33 केवी विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके कारण जंगल में लगी आग पर काबू पाने के लिए विद्युत विभाग तथा राहत एवं बचाव दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

 

उधर, रुद्रप्रयाग जिले में भूकंप मॉक अभ्यास के तहत सुबह 09 बजकर 45 मिनट पर आए 6 दशमलव 7 तीव्रता के भूकंप से जिले के कई क्षेत्रों में व्यापक नुकसान की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों के लिए सभी टीमों को उच्च सतर्कता के साथ मोर्चे पर तैनात कर दिया।

 

देहरादून में आपदा कंट्रोल रुम से मिली जानकारी के अनुसार ज़िले में रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता के तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए है। तहसील स्तर पर एसडीएम से मौजूदा स्थिति की जानकारी ली गई। आईएसबीटी MDDA कॉलोनी में भूकंप आने के कारण तीन से चार ब्लॉक क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली, जिसमें 80 से 100 लोगों के फंसे होने की सूचना पर मॉक अभ्यास किया गया।

 

Related Articles

Back to top button