Breaking News

युवा उत्सव के अंतर्गत छात्राओं ने अखंड भारत मानचित्र की रंगोली बनाई।


युवा उत्सव के अंतर्गत छात्राओं ने अखंड भारत मानचित्र की रंगोली बनाई।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस महाविद्यालय, ब्यावरा में दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को “युवा उत्सव” कार्यक्रम के तहत राष्ट्रभक्ति को समर्पित “अखंड भारत मानचित्र निर्माण” गतिविधि आयोजित की गई जिसमे छात्राओं ने अखंड भारत मानचित्र की रंगोली बनाई।

इस प्रेरणादायक गतिविधि में महाविद्यालय की छात्रा भूमिका शाक्यवार, पुत्री श्री विनोद शाक्यवार, कक्षा बी.ए. तृतीय वर्ष, ने सहभागी बनकर भारतीय उपमहाद्वीप का आकर्षक मानचित्र रंगोली के रंगों द्वारा स्वयँ निर्मित किया। यह मानचित्र राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक रहा।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना, सृजनात्मक अभिव्यक्ति एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना जागृत करना था। महाविद्यालय परिवार ने भूमिका शाक्यवार के इस सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा आगे भी ऐसे राष्ट्रहितकारी प्रयास जारी रखने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button