सक्षम बिलासपुर इकाई की संगठनात्मक बैठक दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को संपन्न हुई।
सक्षम बिलासपुर इकाई की संगठनात्मक बैठक दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को संपन्न हुई।
बलौदाबाजार। संगठन को सुदृढ़ करने के लिए (सक्षम को सुदृढ़ करने के लिए मैं क्या करूंगा/ करूंगी) इस विषय पर सभी के विचार आमंत्रित किए गए ,सभी ने सकारात्मक प्रयास करने का संकल्प लिया,, जिन कार्यकर्ताओं के पास दायित्व नहीं था उन्हें दायित्व दिया गया।
दिव्यांग मित्र योजना के तहत अधिक से अधिक दिव्यांग मित्र बनाने का संकल्प लिया गया इसी प्रकार दिव्यांग सर्वेक्षण के लिए भी रूपरेखा तैयार किया गया ।
आगामी जिला अधिवेशन के लिए सभी ने मिलकर प्रयास करने का संकल्प लिया ,बैठक में पहली बार पधारे प्रोफेसर डॉक्टर अतुल दुबे ,प्रोफेसर डॉक्टर निधि संडल ,अधिवक्ता सुश्री माया राठौर, राधा उपाध्याय, राकेश उपाध्याय, उनका दृष्टिबाधित पुत्र चमन उपाध्याय का स्वागत किया गया, इस बैठक में प्रांत सचिव अनूप पांडेय ,प्रांत सह सचिव अंजली चावड़ा,जिला उपाध्यक्ष श्री मदन मोहन गुल्ला, दृष्टि प्रकोष्ठ प्रमुख रेखा गुल्ला,कोषाध्यक्ष राजेश पांडेय ,सचिव निर्मल घोष, सहसचिव पूनम पांडेय ,महिला प्रमुख शेफाली घोष , सुमिता दास गुप्ता, मंजू यादव, श एस रवि शंकर , अन्नपूर्णा सिंह पवार, रामकली तिवारी , रत्ना सोनी, बबली निषाद, रमा सोनी , सूर्य प्रकाश सोनी, कल्याणी पांडे श बत्रा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।