विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर ज़िले में हुआ विविध कार्यक्रमों का आयोजन
जिला ऑडिटोरियम में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर ज़िले में हुआ विविध कार्यक्रमों का आयोजन।
बलौदाबाजार। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला ऑडिटोरियम में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी ने ज़िले में पर्यटन के विकास के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा की। वन मंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील ने विश्व पर्यटन दिवस के इस वर्ष पर्यटन एवं सतत रूपांतर विषय पर विस्तार से जानकारी दी।बलौदाबाज़ार -बलौदाबाज़ार जिले में पर्यटन के विकास में आम नागरिकों की भूमिका , सकारात्मक पत्रकारिता से पर्यटन का विकास , पर्यावरण सुरक्षा और पर्यटन आदि विषयों पर सारगर्भित चर्चा की गई। जिसमें जिले के वरिष्ठ पत्रकार रामाधार पटेल , नीरज बाजपेयी एवं सुनील कुमार साहू ने अपने विचार रखे।पर्यटन के प्रचार -प्रसार में सोशल मीडिया की भूमिका विषय पर यशवंत साहू ,वन्य जीव प्रेमी व वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर राजू वर्मा, मनीष राठौर ,प्रदीप साहू ,रवि शर्मा ,रेणुका सिंह ,शिवानी साहू ,शेख जुबैर ने अपने विचार व्यक्त किये ।साथ ही विशेषज्ञों द्वारा युवाओं के ब्रेन स्टोर्मिंग के साथ- साथ इस दिशा में भविष्य निर्माण हेतु मार्गदर्शन दिये ।
जिला प्रशासन द्वारा “बलौदाबाज़ार-भाटापारा ज़िले के प्रतिभाशाली नवोदित कलाकारों की अभिव्यक्ति को मंच देने के उद्देश्य से “बलौदाबाज़ार के कलाकार” का आयोजन किया गया।
नृत्य,गायन,वादन,कविता,चित्रकला आदि विधाओं में प्रस्तुति दी गई जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया । इसके साथ ही सतत पर्यटन विकास एवं रूपन्तरण पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।