मध्यप्रदेश

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का भव्य समापन

प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता का संदेश

 

बैकुंठपुर।केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश तथा पुलिस मुख्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक कोरिया के मार्गदर्शन में कोरिया जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन एक जनवरी से इकतीस जनवरी तक व्यापक स्तर पर किया गया

इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों विशेषकर युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता विकसित करना रहा

पूरे माह जिलेभर में यातायात नियमों के पालन सुरक्षित ड्राइविंग और जनजागरूकता से जुड़ी गतिविधियां संचालित की गईं

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन अवसर पर इकतीस जनवरी को मानस भवन बैकुंठपुर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया

इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल उपस्थित रहे

कार्यक्रम की अध्यक्षता बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े ने की

विशिष्ट अतिथियों में कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुर्रे सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे

चयनित प्रतिभागियों को अतिथियों के करकमलों से सम्मानित और पुरस्कृत किया गया

इस अवसर पर न्यू लाईफ हेल्थ एंड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग बैकुंठपुर के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया

चित्रकला प्रतियोगिता में बी एस सी नर्सिंग सातवें सेमेस्टर की छात्रा पूर्णिमा प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्थान और जिले का नाम रोशन किया

स्लोगन प्रतियोगिता में चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा आरती को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया

वहीं जमूना सिंह को सांतवना पुरस्कार से सम्मानित किया गया

कार्यक्रम में न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग बैकुंठपुर के संचालक डा प्रिंस जायसवाल के साथ संस्था की शिक्षिका कौशल्या कोर्चे एवं शीतल साहू भी उपस्थित रहीं

समापन समारोह में वक्ताओं ने सड़क सुरक्षा को जीवन रक्षा से जोड़ते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन ही सुरक्षित भविष्य की कुंजी है

यह आयोजन न केवल प्रतियोगिता तक सीमित रहा बल्कि समाज में जिम्मेदार नागरिक बनने का सशक्त संदेश भी दे गया

Related Articles

Back to top button