छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कपलारीबलौदाबाजार

अंतिम यात्रा में भी नहीं मिली सुविधा: 38 साल की तीन बच्चों की मां का शव नाले पार करके पहुंचाया ससुराल

ग्रामीणों ने अतिशीघ्र पुल बनाने की मांग किया जिससे इस प्रकार की समस्या से ग्रामीणों को राहत मिल सके।

अंतिम यात्रा में भी नहीं मिली सुविधा: 38 साल की तीन बच्चों की मां का शव नाले पार करके पहुंचाया ससुराल

ट्यूब के सहारे महिला के शव को पुल पार कराते परिजन व ग्रामीण।

बलौदाबाजार(पलारी)। मायके में बीमारी का इलाज कराने आई 38 साल की तीन बच्चों की मां की मौत के बाद उनकी अंतिम यात्रा को भी बाढ़ ने रोक दिया। पलारी विकासखंड के छेरकाडीह गांव की टिकेश्वरी निषाद की मौत के बाद उनके शव को ससुराल भवरगढ़ ले जाना था, लेकिन लगातार दो दिनों की बारिश से उफनाए नाले ने यह सफर दुश्वार बना दिया।

टिकेश्वरी निषाद अपने मायके छेरकाडीह में इलाज करा रही थीं, जहां उनकी मौत हो गई। परंपरा के अनुसार उनके शव को उनके ससुराल भवरगढ़ ले जाना था। लेकिन बारिश के कारण गांव के छेरकाडीह नाले में उफान आने से शवयात्रा आगे नहीं बढ़ पा रही थी।

गुरुवार सुबह, परिवार और ग्रामीणों ने मिलकर टायर-ट्यूब के सहारे शव को नाले के पार कराया। ललित निषाद ने दर्द भरे शब्दों में कहा, “जब बेटी डोली में ससुराल जाती है तो रास्ता साफ होता है, लेकिन जब वही बेटी अर्थी में लौटे तो उसका रास्ता रुक जाता है। यह देखकर दिल टूट जाता है।

इस गंभीर विषय मे सरपंच  जयन साहू का कहना है भी आज भी हम  हर साल बारिश के मौसम में इस नाले के कारण ऐसी समस्याएं आती हैं। उन्होंने नाले पर पुल बनाने की मांग करते हुए कहा कि प्रशासन की उदासीनता के कारण आज भी ग्रामीणों को ऐसी दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button