आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही तीन मामलों में 33 लीटर शराब किया जप्त।

बलौदाबाजार(लवन)। आबकारी विभाग का अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है। अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए छापामार
कार्यवाही के दौरान तीन अलग-अलग मामलों में 33 लीटर शराब जप्त करने में सफलता मिली और अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले तीनों आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2).59 (क)के तहत कार्यवाही की गई।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी जैलेश सिंह के नेतृत्व में । जिसमें ग्राम तिल्दा में हीरालाल साहू उर्फ मुन्ना साहू उम्र 55 वर्ष को अवैध शराब बनाने एवं रखने के आरोप में पकड़ा गया उसके पास से 14 लीटर कच्ची शराब जप्त किया गया। ग्राम धौराभाठा में अनुराग कुर्रे पिता राजेंद्र कुर्रे उम्र 25 वर्ष के पास से 9 लीटर कच्ची शराब जप्त किया गया। इसी तरह ग्राम धाराशिव में पुसऊ राम पिता जनेश्वर टंडन उम्र 26 वर्ष से 10 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। सहायक जिला आबकारी अधिकारी जैलेश सिंह ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेगी ताकि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाई जा सके।