Breaking News

प्रबुद्ध जन संगोष्ठी प्रदर्शनी व जीवन पर आधारित फिल्म का हुआ आयोजन

राजगढ़। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को परायण समिति में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य चेतन भार्गव मुख्य वक्ता सांसद रोडमल नागर मुख्य अतिथि ज्ञान सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में एक भव्य प्रबुद्ध जन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी वर्ग, शिक्षाविद, समाजसेवी, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के कार्यकाल, व्यक्तित्व एवं राष्ट्रहित में किए गए उनके अद्वितीय योगदान पर चर्चा करना तथा आने वाले समय के लिए सेवा संकल्प लेना रहा।
कार्यक्रम प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा के स्वागत भाषण से हुआ।

संगोष्ठी के मुख्य वक्ता भाजपाप्रदेश कार्य समिति सदस्य चेतन भार्गव ने अपने विस्तृत व्याख्यान में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने न सिर्फ देश को आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाया है, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी भारत की साख बढ़ाई है। मोदी जी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया जैसी पहलें युवाओं को आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित कर रही हैं। वहीं आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना तथा जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं ने करोड़ों गरीब परिवारों को सीधा लाभ पहुंचाया है।

कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि सांसद रोड मल नागर ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी को युगपुरुष बताते हुए कहा कि वे सचमुच में गरीबों के मसीहा हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को व्यवहारिक धरातल पर उतार कर देश को एक नए युग की ओर अग्रसर किया है। संगोष्ठी में बड़ी संख्या में उपस्थित बुद्धिजीवियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में जागरूकता आती है और कार्यकर्ताओं को सेवा भाव से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

इस मौके पर अध्यक्षता कर रहे भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और उनकी कार्यशैली को अद्वितीय बताते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया भारत को नई दृष्टि से देख रही है। चंद्रयान-3, जी-20 की अध्यक्षता, कोरोना महामारी का सफल प्रबंधन और आत्मनिर्भर भारत अभियान उनके दूरदर्शी नेतृत्व की मिसाल है।

Related Articles

Back to top button