Breaking News

जिला प्रशासन द्वारा नगर में हुआ वॉकथान रैली का आयोजन

17 सितम्‍बर से 02 अक्‍टूबर, 2025 तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को स्‍वस्‍थ्‍य नारी सशक्‍त परिवार, पोषण माह, स्‍वच्‍छता ही सेवा के तहत मंगल भवन से वॉकथान का आयोजन किया गया। वॉकथान रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया, जो मंगल भवन, तिल्‍ली चौक, राजमहल, जेल रोड होते हुए मंगल भवन में समापन हुआ। आयोजित वॉकथान में विधायक राजगढ़ श्री अमर सिंह यादव, नगर पालिका अध्‍यक्ष श्री विनोद साहू, अपर कलेक्‍टर श्री प्रताप सिंह चौहान भी सम्‍मलित हुए। कार्यक्रम में सभी को स्‍वच्‍छता बनाए रखने हेतु शपथ दिलाई गई।

मंगल भवन में आयोजित वॉकथान सह कार्यशाला में सेवा पखवाड़ा में आयोजित किए जा रहे पोषण माह, स्‍वच्‍छता ही सेवा, स्‍वस्‍थ्‍य नारी, परिवार के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री श्‍याम बाबू खरे ने पोषण माह के बारे में विस्‍तार से बताया, स्‍वच्‍छता सेवा पखवाड़ा अभियान के बारे में अनुविभागीय (राजस्‍व) अधिकारी सुश्री निधि भारद्वाज ने विस्‍तार से जानकारी दी। साथ ही एसडीओपी राजगढ़ द्वारा सायबर सर्तकता के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि सभी स्‍वदेशी सामग्री का उपयोग करें। जिले में कुपोषित बच्‍चों के लिए भी प्रशासन लगातार कार्य कर रहा हैं। उन्‍होंने बताया कि इसी वर्ष प्रशासन ने कक्षा 1-2 के 35 हजार बच्‍चों के‍ जाति प्रमाण पत्र बनवाए हैं। हर ब्‍लॉक स्‍तर पर एक अच्‍छी लायब्रेरी बनाएगे। शासकीय स्‍कूलों में कक्षा 1 के सभी बच्‍चों को नि:शुल्‍क स्‍कूल बैग वितरित किए।

विधायक राजगढ़ श्री अमर सिंह यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस स्‍वच्‍छता सेवा पखवाड़ा के माध्‍यम से हमारी सरकार नारी शक्‍ती के स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति संवेदशील हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी व प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यही मंशा हैं। हमारा समाज स्‍वस्‍थ्‍य रहें। हमारी सरकार हर नागरिक को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम में श्री देवीसिंह सौंधिया, सांसद प्रतिनिधि श्री मनोज हाड़ा, श्रीमती मोना सुस्‍तानी, श्री के.पी. पंवार, अपर कलेक्‍टर श्री प्रताप सिंह चौहान, अनुविभागीय (राजस्‍व) अधिकारी सुश्री निधि भारद्वाज सहित बड़ी संख्‍या में माताऐं बहने उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button