Breaking News

पांच रूपये में किसानों को मिलेगा विद्युत कनेक्‍शन विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

राजगढ़

प्रदेश सरकार के राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्‍याण एवं मत्‍स्‍य विकास विभाग नारायण सिंह पंवार, राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गौतम टेटवाल की उपस्थिति में कलेक्‍टोरेट सभागार में आगामी रबी सीजन को मद्देनजर विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर बैठक में विधायक नरसिंहगढ़ श्री मोहन शर्मा, विधायक खिलचीपुर श्री हजारी लाल दांगी, कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।

बैठक में जिले में आगामी रबी सीजन को देखते हुए विद्युत आपूर्ति सतत सुनिश्चित करने हेतु चर्चा की गई। बैठक में राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने कहा कि रबी सीजन के दौरन किसानों को बिजली संबंधी किसी भी प्रकार की कोई समस्‍य न आएं, यह सुनिश्चित किया जाए। प्रदेश सरकार द्वारा अब किसानों पांच रूपये में बिजली कनेक्‍शन दिया जा रहा है।

बैठक में राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने कहा कि बारिश में जहां भी तार-पोल टूटे या झूले हैं, उसकी मरम्‍मत का कार्य प्रारंभ करे। जिन गांवों में सबस्‍टेशन के नजदीकि दूरी पर हैं फिर भी दूसरे सब स्‍टेंड से अधिक दूरी से जिन गावों में बिजली पहुचाई जा रही है उन गांवों के स्‍टीमेट बनवाकर नजदीकी सबस्‍टेशन से जोडें। सारंगपुर विद्युत सब डीवीजन बानाने के लिए प्रस्‍ताव शासन को भेजने के भी निर्देश दिए। बैठक में विधायक नरसिंहगढ़ श्री शर्मा एवं विधायक खिलचीपुर श्री दांगी ने भी अपने विचार रखें। विधायक खिलचीपुर श्री दांगी ने कहा कि बिजली के अनावश्‍यक चोरी के प्रकरण न बनाए जाएं। 10 प्रतिशत राशि जमा करवाकर जले हुए ट्रांसफार्मर को 48 घण्‍टे के अंदर बदला जाए।

Related Articles

Back to top button