जनसुनवाई में सुनी गई आमजन की समस्याएं
राजगढ़
जिला मुख्यालय पर प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का निराकरण किया जाता है। आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री प्रताप सिंह चौहान, अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी सुश्री निधि भारद्वाज सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
आयोजित जनसुनवाई में ग्राम पाडल्याखेडी निवासी रामबाबू ने बताया कि आवेदक को पूर्व में राशन मिल रहा था। परंतु किसी कारण वश 5 माह से वर्तमान में राशन प्राप्त नहीं हो रहा है। आवेदक को काफी परेशानी हो रही है। अपर कलेक्टर द्वारा सीईओ राजगढ़ को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम गीलाखेड़ी निवासी शशीकला बाई ने बताया कि आवेदिका का कच्चा मकान है। आवेदिका को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जिससे आवेदिका को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अपर कलेक्टर द्वारा सीईओ नरसिंहगढ़ को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पिपलीपुरा निवासी नंदा बाई ने बताया कि आवेदक को किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त हो रही थी। आवेदक की भूमि ग्राम पिपलीपुरा में स्थित है। परंतु आवेदक किसान सम्मान निधि से वंचित है। अपर कलेक्टर द्वारा तहसीलदार राजगए़ को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही जनसुनवाई में ग्राम छापीहेड़ा निवासी मांगीबाई ने बताया कि आवेदिका के पति की मृत्यु एक्सीडेंट में हो गई है। आवेदिका की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। आवेदिका को बच्चों का पालन पोषण करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवेदिका के पति की मृत्यु एक्सीडेंट में हो जाने पर शासन से किसी भी प्रकार आर्थिक सहायता नहीं मिली है। अपर कलेक्टर द्वारा तहसीलदार छापीहेड़ा को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान आवेदकों से 96 आवेदन प्राप्त हुए। समस्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया गया।