69वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा जुडो प्रतियोगिता आयोजित

राजगढ़
69वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा जुडो प्रतियोगिता का आयोजन गुना जिले में 08 से 11 सितंबर तक आयोजित किया गया। जिसमें राजगढ़ जिले के जूडो खिलाड़ी भोपाल संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही खिलाड़ियों ने आयोजित प्रतियोगिता में 03 गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल, एक ब्राउस मेडल प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में श्री ज्योतिराज प्रजापति, श्री हरिओम प्रजापति एवं श्री देशराज यादव रहे। इसी प्रकार सिल्वर मेडल श्री सुमित प्रजापति ने प्राप्त किया तथा ब्राउंस मेडल श्री कुश बाजार ने प्राप्त किया।
सभी खिलाड़ी खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित ग्रामीण युवा केन्द्र एवं खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर ब्यावरा में कोच श्री शुभम राजपूत के द्वारा नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा सभी को बधाई दी गई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। अब यह खिलाड़ी मणिपुर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

