स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत जैसे विचारों से युवा पीढ़ी को अवगत कराना होगा -श्री जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर
राजगढ़, 08/09/2025 को ब्यावरा नगर के बल्लभा गार्डन में भारतीय जनता पार्टी जिला राजगढ़ की कार्यशाला आयोजित की गई मुख्य अतिथि राज्य मंत्री नारायण सिंह जी पवार अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भाजपा श्री ज्ञान सिंह गुर्जर अतिथि जिले के प्रभारी सुरेंद्र शर्मा विधायक मोहन शर्मा पूर्व विधायक बद्रीलाल यादव प्रताप मंडलोई पूर्व जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह चौहान दीपक शर्मा प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिलबर यादव मोना सुस्तानी ब्यावरा नगर पालिका अध्यक्ष लीला बाई कुशवाहा सभी अतिथियों ने ‘सेवा पखवाड़ा’ पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला को दीप प्रज्जवलन एवं महापुरूषों को पुष्पांजलि अर्पित कर शुभारंभ किया। राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह पवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा राष्ट्रहित, सांस्कृतिक गौरव और जनसेवा पर आधारित है, यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमारे कार्यकर्ता तपोनिष्ठ एवं राष्ट्र सेवा के संकल्प से बने हैं। सेवा पखवाड़ा हमारे लिए केवल कार्यक्रम नहीं है बल्कि जनसेवा का जनांदोलन है। पार्टी के कार्यक्रमों का लक्ष्य कार्यकर्ताओं का निर्माण है। इसलिए हमें आने वाले कार्यक्रमों से नए कार्यकर्ताओं को जोड़ना है। स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत जैसे विचारों से युवा पीढ़ी को अवगत कराना होगा। भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता सेवा पखवाड़े में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के उद्देश्य को समझें और समर्पण से काम में जुट जाएं। विकसित भारत सिर्फ संकल्प नहीं, सिद्धि का मार्ग है। संकल्प लेकर पूरे समर्पण के साथ सेवा पखवाड़े में बढ़-चढ़कर भाग लें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का मंत्र है ’सेवा परमो धर्म’। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिवस 17 सितंबर से महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जाएगा।
*हमें सेवा पखवाड़ा के माध्यम से जनता में भरोसे का सेतु बनाना है – जिला प्रभारी सुरेंद्र शर्मा*
ने कहा कि यह पखवाड़ा उस नेतृत्व को समर्पित है, जिसने भारत को वैश्विक मंच पर सम्मान दिलाया है। प्रधानमंत्री मोदी जी की नीतियों और नेतृत्व ने भारत को एक नई दिशा दी है। विश्व में मोदी जी की भूमिका एक विश्व नेता के रूप में उभरी है, जिस पर हर भारतीय को गर्व है। भारतीय जनता पार्टी देशऔर प्रदेश में सेवा, समर्पण और सुशासन के माध्यम से जनता का विश्वास जीत रही है, वहीं विपक्ष जानता है कि उसका भविष्य अंधकारमय है, इसलिए वह घबराया हुआ है। हमें अपने-अपने जिलों, मंडलों और बूथ स्तर पर जनता के बीच जाकर यह संदेश पहुचाना है कि यह पखवाड़ा केवल पार्टी ही नहीं, बल्कि जनसेवा का जनांदोलन है। हमें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर घर-घर जाना है।
*‘सेवा पखवाड़ा” के तहत जिले भर में आयोजित होंगेकार्यक्र ने ‘सेवा पखवाड़ा” के प्रभारी जिला महामंत्री देवी सिंह सोंधिया ने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि 11 से 13 सितंबर तक मंडल स्तर में कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। 17 से 24 सितंबर तक स्वास्थ्य शिविर, 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रक्तदान शिविर व प्रदर्शनी, 19 -20 सिंतबर को प्रबुद्वजन सम्मेलन । 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनकी प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे। 27 और 28 सिंतबर को दिव्यांग और विशिष्टजनों का सम्मान किया जाएगा। हमें 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर जी की जयंती पर उनकी प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि कर खादी की सामग्री क्रय कर जन-जन को जागरूक करके स्वदेशी को बढ़ावा देना है।
मंच का संचालन जिलामहामंत्री अमित शर्मा, ने किया एवं आभार ब्यावरा मंडल अध्यक्ष राजू यादव ने माना। इस दौरान जिला महामंत्री रामचंद्र जलालिया युवामोर्चा जिला अध्यक्ष केपी पवार अनुसूचितजनजाति मोर्चा अध्यक्ष राम भील किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दिनेश पुरोहित पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष राधेश्याम पचवारी उपस्थित रहे। बैठक में पार्टी के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष व कार्यक्रम के जिला संयोजक उपस्थित रहे। जिला मीडिया प्रभारी आनंद त्रिपाठी जिला सह मीडिया प्रभारी जगदीश दास