Breaking News
मदिरा बिक्री एवं संग्रहण से संबंधित संदिग्ध स्थलों पर दबिश देकर प्रकरण किए दर्ज
राजगढ़
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी श्री रितेश लाल के मार्गदर्शन में सारंगपुर वृत्त प्रभारी श्री सौरभ कनासे द्वारा विकासखण्ड सारंगपुर में गश्त के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम सुल्तानिया, भ्याना, कोपा, खजुरिया घाटा, नहाली में छापेमार कार्यवाही, की गई। साथ ही मदिरा बिक्री एवं संग्रहण से संबंधित संदिग्ध स्थलों पर सामूहिक दबिश देकर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के अन्तर्गत चार प्रकरण दर्ज कर दो की तलाशी बनाई गई।
उक्त प्रकरणों में 52 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जिसकी कुल कीमत 10,400 रुपए है। उक्त कार्यवाही में नरसिंहगढ़ व्रत प्रभारी श्रीमती पूजा चंदन वर्मा, अंकित चौहान, श्री दीपक राजपूत, सुश्री अर्चना भंवारे, मोहन सिंह उपस्थित रहकर सक्रिय एवं सराहनीय योगदान दिया।