नगर पत्रकार परिषद धनपुरी ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता का अर्थ स्वच्छंदता नहीं, बड़ी जिम्मेदारी है:अध्यक्ष मो.खान
स्वतंत्रता का अर्थ स्वच्छंदता नहीं, बड़ी जिम्मेदारी है: शमीम
नगर पत्रकार परिषद ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस, निर्भीक पत्रकारिता पर दिया जोर
धनपुरी। स्वतंत्रता का अर्थ स्वच्छंदता नहीं बल्कि अपने अधिकारों के उपयोग के साथ ही कर्तव्यों के पालन का उत्तरदायित्व निभाना भी है। सिर्फ तिरंगा फहराने से आजादी को अक्षुण्य नहीं बनाये रखा जा सकता बल्कि एक अच्छे नागरिक के रूप में अपनी जिम्मेदारी हम सबको निभानी होगी तभी स्वतंत्रता सार्थक होगी। नगर पत्रकार परिषद धनपुरी के अध्यक्ष मोहम्मद शमीम खान ने स्वाधीनता दिवस पर ध्वजारो में करते हुए यह बात कही है।
नगर पत्रकार परिषद धनपुरी ने 79वां स्वतंत्रता दिवस अमरकंटक रोड स्थित वार्ड क्रमांक 22 के प्रेस कार्यालय में गरिमा और उत्साह के साथ मनाया। प्रातः 9:15 बजे अध्यक्ष मोहम्मद शमीम खान ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। राष्ट्रगीत के सामूहिक वादन के साथ वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।
कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. विजय सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी सिर्फ इतिहास की घटना नहीं, बल्कि वर्तमान और भविष्य के लिए जिम्मेदारी है। वहीं, राजू अग्रवाल और मोहम्मद शफीक ने कहा कि पत्रकार का असली दायित्व नगर के हर वार्ड की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ अखबारों के माध्यम से शासन और जनता तक निर्भीकता से पहुंचाना है। यही पत्रकार की सच्ची पहचान है।
अध्यक्ष मोहम्मद शमीम खान ने अपने 40 वर्षों के पत्रकारिता अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा कोयलांचल क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को बेबाकी से उठाया है।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर मोहम्मद शमीम खान, राजू अग्रवाल, डॉ. विजय सिंह, एस.पी. सिंह, मोहम्मद शफीक, नौशेरमा खान, मोहम्मद साबिर, अनिल जायसवाल, तिलक राज सोनी, मोहम्मद इस्माइल, शेख इम्तियाज, मो इलियास, कैलाश महोबिया, महेंद्र सिंह, असलम खान, सुजीत जैन, नदीम खान, राशिद खान, मोहम्मद अनीश, अजलान खान, मोहम्मद अखिल, गुड्डू विश्वकर्मा सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।