प्रदेश में बनने वाले चिकित्सीय आवासीय परिसर की आगाज चिरमिरी से, हाईटेक और सर्वसुविधायुक्त होगा डाक्टरों की कालोनी
चिकित्सा के क्षेत्र में अकेले 100 करोड़ से ज्यादा का काम सिर्फ चिरमिरी में, पलायन और स्थायित्व पर करारा प्रहार साबित होगा चिरमिरी का चिकित्सा विकास कार्य
*16 करोड़ 18 लाख के चिकित्सीय आवासीय भवन, ट्रांजिट हॉस्टल व अन्य का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न*
*मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के आतिथ्य में संपन्न हुआ भूमिपूजन कार्यक्रम*
चिरमिरी/ आज सावन सोमवार के तीसरे सप्ताह में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के बाद जिले के चिरमिरी जिला अस्पताल के सामने छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सक आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण कार्य लागत 14 करोड़ 68 लाख रुपए का भूमिपूजन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर स्थानीय विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस खास उत्साह के मौके पर चिरमिरी समेत पूरे जिले की जनता को संबोधित करते हुए बोले कि 15 करोड़ 18 लाख की लागत से केवल भवन निर्माण होने है जिसमें एक करोड़ अड़सठ लाख का ट्रांजिट हॉस्टल जहां यह भूमिपूजन का कार्यक्रम हो रहा है, 13 करोड़ का डॉक्टर्स कालोनी जो तहसील भवन के पीछे, फिजियोथेरेपी बिल्डिंग और 25 लाख के फिजियोथेरेपी हाईटेक उपकरण का आज भूमिपूजन कार्यक्रम हुआ। श्री जायसवाल ने कहा कि बड़ा बाजार की बहुप्रतीक्षित मांग रही है कि यहां सर्वसुविधायुक्त स्वास्थ्य व्यवस्था हो। आप सभी जानते है कि स्वास्थ्य की व्यवस्थाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण कुछ है तो वह है डॉक्टर्स, डॉक्टर के बाद उसके जो स्टॉप, मरीजों के रुकने की व्यवस्था और इन सब के साथ बड़ी समस्या चिरमिरी की रही है कि डाक्टर आए भी तो यहां किराए का रूम भी नहीं मिल पाता है, उन्होंने आगे कहा कि जब मैं स्वास्थ्य मंत्री बना और अध्ययन किया तो पाया कि प्रदेश के आदिवासी दुरस्त क्षेत्र बस्तर और सरगुजा में डॉक्टर्स सिर्फ इसलिए नहीं आना चाहते है कि उनके रहने की उचित व्यवस्था नहीं है, बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा संस्थान नहीं है, मनोरंजन के साधन नहीं है तब मैने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि आप इन इलाकों के लिए आवासीय भवन हेतु राशि उपलब्धता की अनुमति प्रदान कीजिए और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय चूंकि ऐसे क्षेत्र से आते है, वही के माटीपुत्र है इसलिए उन्होंने मुझे पूरी छूट दी और इसी भवन निर्माण की कड़ी में चिरमिरी की धरा से हम इसकी शुरुआत कर रहे है और इस भवन के बनते ही एक साथ 15 डाक्टर यहां रहेंगे। श्री जायसवाल ने कहा कि अकेले चिरमिरी में ही 100 करोड़ से ज्यादा का निर्माण कार्य और अन्य आवश्यक उपकरणों के लिए खर्च किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि चिरमिरी ने मुझे चुना है और प्रदेश तक पहुंचाया है तो मैं बीच बीच में हो रही आलोचनाओं के बारे में नहीं सोचता हु, मुझे मालूम है और चिरमिरी का पूरा खाका मेरे पास तैयार है इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है। इसके साथ उन्होंने बीते दोनों सोशल मीडिया में ट्रैक्टर चलाने की प्रतिक्रिया के जवाब में यह भी कहा कि जिसकी निंदा हो वह जिंदा होता है और जो निंदा करते है सही काम होने पर बाद में वे शर्मिंदा होते है इसलिए मैने चिंता करना छोड़ दिया है और सिर्फ और सिर्फ काम पर ध्यान देता हु।
इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल के व्यवस्थाओं का जायजा लेने जिला अस्पताल पहुंचे जहां अस्पताल के विभिन्न वार्डों में मरीजों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना साथ ही अस्पताल में डाक्टरों और नर्सनवके व्यवहार के बारे में भी मरीजों से बात की। अस्पताल में एक नर्स ने वर्क लोड ज्यादा होने की दिक्कत का जब जिक्र किया तो वहीं तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए 20 नर्सों की भर्ती इसी माह करते हुए अगले माह यानि 1 अगस्त से कार्य प्रारंभ कराने की बात कही। आज का यह भूमिपूजन कार्यक्रम कई मायनों में खास रहा है जहां एक ओर शहरवासियों में एक उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है वही चिरमिरी की धरा पर जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों के सबसे बड़े परेशानी का सबक बना रहा चिकित्सक आवासीय भवन के भूमिपूजन के बाद से अब विराम लग जाएगा, यही नहीं चिकित्सकों की नियुक्ति के बाद जिला अस्पताल में ज्वाइन ना करने का कारण भी आज के बाद से समाप्त हो गया, इससे चिरमिरी के स्थायित्व को लेकर चल रहे विकास कार्यों में एक और कड़ी का जुड़ना स्वास्थ्य मंत्री के प्रति विधानसभा की जनता का विश्वास और भी प्रगाढ़ हुआ है।
उल्लेखनीय रहे कि छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में जिला अस्पताल परिसर चिरमिरी में चिकित्सक आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन समारोह मुख्य अतिथि के रूप में श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र-02 एवं कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उनके साथ अति विशिष्ट अतिथि के रूप में *रामनरेश राय* महापौर नगरपालिक निगम चिरमिरी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में *संतोष सिंह* सभापति नगरपालिका निगम चिरमिरी, *मनोज डे (बबलू)* एमआईसी लोक निर्माण विभाग नगरपालिका निगम चिरमिरी, *मनीष खटिक* पार्षद वार्ड क्र. 29 एवं *श्रीमती नीलम सालूजा* पार्षद वार्ड क्र. 28 मौजूद रही। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा अर्चना और धरती पूजन के साथ हुआ इसके बाद मंचासीन अतिथियों का सम्मान पुष्प गुच्छ भेट कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी अविनाश खरे, सीजीएमएससी के सहायक अभियंता, बीएमओ डॉ जेके यादव खड़गवां सहित जिला अस्पताल के डॉक्टर्स, जिला महामंत्री द्वारिका जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनकर, मंडल महामंत्री रीत जैन, विधायक प्रतिनिधि राजू नायक, युवा नेता बबलू शर्मा सहित निगम के समस्त वार्ड पार्षद, एमआईसी, भाजपा महिला मंडल तथा जनसमुदाय उपस्थित रहे।