स्वच्छता से विज्ञान तक छत्तीसगढ़ का जिक्र,जनभागीदारी की यह असली मिसाल है : विधायक डॉ संपत अग्रवाल
प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ में छत्तीसगढ़ की गूंज, विधायक डॉ संपत अग्रवाल बोले-दिल गदगद हो गया
*विज्ञान से स्वच्छता तक छत्तीसगढ़ की गूंज, डॉ संपत बोले-PM ने आम जन के प्रयासों को दिया सम्मान*
*‘मन की बात’ में छत्तीसगढ़ का गौरव गूंजा, विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा-यह हमारे संस्कारों की पहचान है*
*‘मन की बात’ ने छत्तीसगढ़ की ताकत को पूरे देश तक पहुँचाया,मन गदगद है : विधायक डॉ संपत अग्रवाल*
*बसना* । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण में देश की विविध उपलब्धियों और प्रेरणादायक प्रयासों पर चर्चा की। संसद के मानसून सत्र के बीच प्रसारित इस एपिसोड में उन्होंने विज्ञान, संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों को विशेष रूप से रेखांकित किया।
इस अवसर पर बसना विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने पिथोरा में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के साथ कार्यक्रम का श्रवण किया। उन्होंने कहा जब प्रधानमंत्री के मुख से छत्तीसगढ़ की बात सुनाई दी, तो दिल गदगद हो गया। यह हमारे राज्य के लिए गर्व का क्षण है।
विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा कि ‘मन की बात’ में आज प्रधानमंत्री मोदी ने बिल्हा क्षेत्र की 200 महिलाओं की सराहना की, जिन्होंने कचरा प्रबंधन का प्रशिक्षण लेकर शहर की सफाई व्यवस्था को नया रूप दिया। उन्होंने बताया कि ये महिलाएं 17 पार्कों की सफाई के साथ-साथ कपड़े के थैले बांटकर लोगों को जागरूक कर रही हैं।विधायक डॉ अग्रवाल ने इसे “स्वच्छ भारत मिशन की असली जनभागीदारी” बताया और कहा कि छत्तीसगढ़ की महिलाएं आज देश को दिशा दे रही हैं। यह हमारे राज्य की शक्ति और संवेदनशीलता का प्रतीक है।
विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रयान-3 की सफलता के बाद छात्रों में विज्ञान और अंतरिक्ष के प्रति बढ़ती रुचि का उल्लेख किया। उन्होंने ‘इंस्पायर मानक अभियान’ की सराहना करते हुए बताया कि अब हर स्कूल से 10 छात्र चयनित किए जा रहे हैं। साथ ही, उन्होंने 23 अगस्त को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ मनाने का आह्वान किया। विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि इसे आत्मविश्वास और जिज्ञासा को बढ़ाने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की सफलता ने बच्चों को यह विश्वास दिलाया है कि वे भी अंतरिक्ष में जा सकते हैं।
विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा के क्योंझर जिले के ‘राधा कृष्ण संकीर्तन’ समूह की पहल को विशेष रूप से सराहा, जो भजन-कीर्तन के माध्यम से जंगल की आग से बचाव और पर्यावरण जागरूकता फैला रहे हैं ।
विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि यह एपिसोड न केवल देश की उपलब्धियों को उजागर करता है, बल्कि आम नागरिकों के प्रयासों को सम्मान भी देता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें प्रेरणा दी है कि हम भी राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।