छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्क
कवर्धा में दर्दनाक सड़क दुर्घटना: CM साय ने जताई संवेदना, प्रशासन को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश….

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कवर्धा जिले के आगरपानी के पास हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगों के दुःखद निधन और चार अन्य के घायल होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने घायलों की समुचित चिकित्सा एवं आवश्यक मदद के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं. मुख्यमंत्री साय ने दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की.
बता दें कि जानकारी के मुताबिक, बोर वाहन मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी. इसी दौरान कुकदूर थाना क्षेत्र के आगरपानी चाटा में वाहन अनियंत्रित होकर गहरे खाई में गिर गई. सूचना पर पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए. घटनास्थल से 5 लोगों के शव बरामद किए गए. इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है.