छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में पहली बार नर्सिंग काॅलेज में एआई असिस्टेंट की तैनाती- अब नर्सिंग एडमिशन पूछताछ होगी स्मार्ट और 24×7

 

बैकुंठपुर ‘‘न्यू लाईफ‘‘ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित ‘‘न्यू लाईफ‘‘ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग, बैकुण्ठपुर, ने छत्तीसगढ़ में शिक्षा और तकनीक के क्षेत्र में एक नई शुरूआत की है। ‘‘न्यू लाईफ‘‘ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग, बैकुण्ठपुर, राज्य का पहला काॅलेज बन गया है जहां नर्सिंग कार्स के एडमिशन संबंधित पूछताछ के लिए एक एआई को तैनात किया गया है। इस एआइ एसिस्टेंट को LiaPlus AI द्वारा विकसित किया गया है, जो अब काॅलेज के अधिकारिक फोन नंबर 08068890538 पर 24×7 उपलब्ध है। छात्र अब एक काॅल पर कोर्स, फीस, योग्यता, आवेदन तिथि एवं अन्य सभी जानकारी हिन्दी एवं अंग्रेजी में तुरंत प्राप्त कर सकते हैं। नर्सिंग काॅलेज प्रबंधन के द्वारा अवगत कराया गया। यह एआई एसिस्टेंट हमारी एडमिशन टीम का बोझ कम करने के साथ-साथ छात्रों को सही और समय पर जानकारी देने का एक आधुनिक माध्यम बन चुका है। खासकर ग्रामीण छात्रों के लिए यह एक वरदान साबित हो रहो है। इस असिस्टेंट ने तैनाती के पहले ही सप्ताह में 500 से अधिक काॅल्स की संभाला है, जिससे एडमिशन प्रक्रिया पहले से कहीं अधिक प्रभावी और समावेशी बनी है।
मुख्य विशेषताएं- चैबीसो घंटे कार्यरत वाॅयस असिस्टेंट, कोर्स, फीस, योग्यता, आवेदन तिथि आदि पर त्वरित जानकारी, हिन्दी और अंग्रेजी में संवाद करने में सक्षम। हमारा उद्देश्य है कि हर छात्र तक बिना किसी डिजिटल बाधा के जानकारी पहुचें LiaPlus AI के प्रतिनिधि ने कहा। इस एआई तैनाती के जरिए हम ग्रामीण भारत में भी उच्च शिक्षा को और अधिक सुलभ बना रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp