अयान ख्वाजा ने इंडिया ओपन नेशनल 2025 मे 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट मे सबसे अधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीत पूरे भारत मे छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया
रायपुर, छत्तीसगढ़ के अयान ख्वाजा जो की सड्डू अविनाश कैपिटल होम के निवासी है, अयान ख्वाज़ा अफरोज ख्वाजा के सुपुत्र है समाजसेवी व अंतराष्ट्रीय मानव आयोग के पद पर अयान देहरादून मे चल रहे आल इंडिया ओपन नेशनल 2025 मे 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट मे हाईएस्ट स्कोर मारकर गोल्ड मैडल हासिल कर छत्तीसगढ़ का नाम पूरे भारत देश मे रौशन किया है.
अयान ने भिलाई के शूटिंग कोच नीरज निखिल साइमन के नेतृत्व मे खेल की पूरी तैयारी कर के ये मुकाम हासिल किया है उनके सर ने बहोत ही सिमित समय मे अयान को इस प्रतियोगिता में खेलने लायक तैयार किया महज दो महा मे| ये लगातार तीसरी बार है जो कोच नीरज निखिल साइमन के अंडर मे तैयार हुए शूटर्स ने ओपन नेशनल शूटिंग कम्पटीशन मे गोल्ड मैडल हासिल कर छत्तीसगढ़ का गौरव बढाया है.अयान ख्वाज़ा की इस उपलब्धि मे नगर के गडमान्य नागरिक,माता, पिता, बुआ, चाची व भाई बहनो ने अपनी ख़ुशी जाहिर की जोगी एक्सप्रेस के प्रधान संपादक अतीक खान(बाबा) एजाज कुरैशी, मोहम्मद ज़ेन, व दोस्तों ने बधाई दी।