बरसात के दिनों में संक्रमित बीमारियों से बचने पानी साफ सुथरी एवं उबालकर पिए =एसडीएम
बलौदाबाजार। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी 106 ग्राम पंचायतो के पंचायत सचिवों का एक दिवसीय जल गुणवत्ता परिक्षण प्रशिक्षण का कार्यक्रम जनपद पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुविभागीय अधिकारी अमित कुमार गुप्ता मुख्य कार्यपालन अधिकारी फकीर चरण पटेल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण यंत्री मनोज ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी आर के ध्रुव द्वारा उपस्थित सभी पंचायत सचिवों को आने वाले बरसात के दिनों में होने वाले संक्रमित बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया गया। शुद्ध पेयजल के लिए पूरी टीम के द्वारा उपस्थित सभी पंचायत सचिवों को किट का टेस्ट कर निर्देशित किया गया एवं बरसात के दिनों में प्रदूषित पेयजल के माध्यम से होने वाले संक्रमित बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया जिसमें डायरिया डेंगू मलेरिया उल्टी दस्त सर्दी खांसी बुखार सहित अन्य बीमारियों से बचने के लिए शुद्ध पेयजल एवं पानी को उबालकर पीने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल करने के उद्देश्य से शासन द्वारा लागू की गई नल जल योजना के बारे में अनुविभागीय अधिकारी अमित गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत भारत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। इस मिशन का उद्देश्य वर्ष 2026 तक सभी ग्रामीण घरों में कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर जल की आपूर्ति करना है।
एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी अमित कुमार गुप्ता जनपद सीईओ फकीर चरण पटेल अधीक्षण यंत्री मनोज ठाकुर केमिस्ट्री श्रुति वैष्णव जिला समन्वयक जल परीक्षण अंजू गायकवाड अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग आर के ध्रुव सब इंजीनियर कली राम पैकरा जिला समन्वयक मनोज राठौर पंचायत सचिव कार्य जिलाध्यक्ष हरिकिशन वर्मा ब्लाक अध्यक्ष अग्नि कुमार निर्मलकर बालाराम वर्मा पवन कुमार साहू परमानंद निषाद देवनारायण वर्मा भूषण वर्मा मनोज मारकंडे लोकनाथ साहू राजेश साहू देवकुमारी शैलेंद्री यादव रेखा वस्त्रकार सावित्री वर्मा भींगेश्वर सेन सजन वर्मा राजेंद्र कुमार भारती रूपचंद बोस विजय कुमार घृतलहरे सहित सभी पंचायत सचिव उपस्थित थे।