छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्क

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से यादव समाज प्रतिनिधिमंडल की भेंट, सामाजिक विकास को लेकर हुई चर्चा….

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से उनके रायपुर स्थित निवास कार्यालय में यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। यह प्रतिनिधिमंडल विधायक श्री गजेंद्र यादव के नेतृत्व में पहुंचा था।

मुख्यमंत्री श्री साय से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधियों के साथ समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री श्री साय ने समाज की एकता, सहयोग और प्रगति की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार समाज के विकास में हरसंभव मदद करेगी।

इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में महापौर राजनांदगांव श्री मधुसूदन यादव तथा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से यादव समाज के पदाधिकारी श्री माधव लाल यादव, श्री बोधन यादव, श्री गुलेंद्र यादव , श्री देवेंद्र यादव, श्री परमानंद यादव, श्री जगमोहन लाल यादव, श्री खेमराज यादव आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp