छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्क

CG News- सेवा और समर्पण का उत्सव: अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री साय, करेंगे नर्सों के कार्यों की सराहना….

रायपुर: अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस के अवसर पर 12 मई को पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के पुराने ऑडिटोरियम हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन नर्सिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक आयोजित होगा।

इस गरिमामयी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, प्रमुख अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल और वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी शामिल होंगे तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक श्री पुरंदर मिश्रा शामिल होंगे।

कार्यक्रम में संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. यू.एस. पैकरा, और सहायक संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. पुनीत गुप्ता विशिष्ट अतिथि तथा अधिष्ठाता, जेएनएम मेडिकल कॉलेज डॉ. विवेक चौधरी तथा डॉ. संतोष सोनकर डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर विशेष अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप नर्सिंग अधीक्षक सुश्री नंदा रंगारी करेंगी।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp