छत्तीसगढ़राज्य

प्रधान आरक्षक ने स्ट्रॉन्ग वुमन ऑफ छत्तीसगढ़ का खिताब जीता, पॉवरलिफ्टिंग में गोल्ड पर जमाया कब्जा

राजनांदगांव

जिला पुलिस में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक अंजू सिंह ने राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीतकर स्ट्रॉन्ग वुमन ऑफ छत्तीसगढ़ का खिताब हासिल किया। यह प्रतियोगिता इंडियन पॉवर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा 24 से 26 अप्रैल तक खुर्सीपार भिलाई में आयोजित की गई थी। इसमें राज्य के विभिन्न जिलों से करीब 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

राजनांदगांव पुलिस विभाग से सहायक सेनानी राकेश सिंह और अंजू सिंह द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। अंजू सिंह ने सीनियर और मास्टर दोनों वर्गों में गोल्ड मेडल जीते। वे पिछले 10 वर्षों से इस खेल से जुड़ी हैं। पुलिस की ड्यूटी के साथ-साथ खुद अभ्यास करती हैं और जिले के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण भी देती हैं।उनके प्रशिक्षण में तैयार खिलाड़ियों में सरिता मंडावी ने 63 किलो वर्ग में सिल्वर, रागिनी साहू ने 76 किलो वर्ग में सिल्वर, जितेश साहू ने 66 किलो वर्ग में गोल्ड, देवांश ने 93 किलो वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। आदित्य साहू ने 74 किलो वर्ग में अच्छा प्रदर्शन किया। इन उपलब्धियों पर राजनांदगांव रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य ने सभी खिलाड़ियों को अपने कार्यालय में सम्मानित किया। इस अवसर पर बॉडी टेक जिम के संचालक अमित अजमानी और रुचिका अजमानी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp