ममता दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं, योगी बोले- लातों के भूत बातों से नहीं मानते

हरदोई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंगाल हिंसा को लेकर बंगाल सरकार पर निशाना साधा। हरदोई जिले में मंगलवार को अमर सेनानी राजा नरपति सिंह के विजय दिवस पर रुइया गढ़ी में आयोजित जनसभा में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि ममता बनर्जी दंगाइयों को शांतिदूत कहती है। उन्होंने कहा कि जिसे बांग्लादेश पसंद हो वो बांग्लादेश चला जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, दंगाइयों का उपचार डंडा ही है, क्योंकि लातों के भूत बातों से नहीं मानते।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, बंगाल में पूरा मुर्शिदाबाद एक सप्ताह से जल रहा है। अगर कुछ लोग बांग्लादेश का समर्थन करते हैं तो उन्हें वहीं जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि बंगाल जल रहा है और मुख्यमंत्री हाथ पैर हाथ धरे बैठी हैं। सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद देना चाहूंगा, जिनके हस्तक्षेप पर केंद्रीय बलों ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली है।
योगी ने कहा कि माफिया से जो जमीन खाली होगी, उस पर हॉस्पिटल बनाए जाएंगे। हम सबको बाबा साहब आम्बेडकर के संविधान पर विश्वास करना है। यह नया भारत है और 2047 में भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनने से कोई रोक नहीं पाएगा।