घरेलू हिंसा का शिकार हुई महिला,पति ने बेरहमी से पीटा
राजगढ़। जिले के ग्राम तुलसीपुरा कोलूखेड़ी में घरेलू हिंसा का दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की। इस हमले में महिला की आंखों को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी दृष्टि प्रभावित हो गई। पीड़िता विद्या वंशकार की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, महिला के पास अपने और बच्चों के भोजन के लिए भी पैसे नहीं थे, और इस कठिन समय में ससुर ने अमानवीयता दिखाते हुए उसके पास मौजूद थोड़े-बहुत पैसे भी छीन लिए। पीड़िता के दो छोटे बच्चे हैं, जिससे उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस कठिन परिस्थिति में अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने मानवता दिखाते हुए महिला की मदद की। उन्होंने बच्चों के कपड़ों और भोजन की व्यवस्था कर पीड़िता को आवश्यक देखभाल प्रदान की। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने तुरंत संज्ञान लेते हुए रेडक्रॉस सोसाइटी से 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके बाद, राजेंद्र कुमार गुप्ता और जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ.नितिन पटेल अस्पताल पहुंचे और सहायता राशि पीड़िता को सौंपी। फिलहाल महिला का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
इनका कहना है
हमारे द्वारा माला पंजीबद्ध कर लिया गया है अभी कुछ रिपोर्ट आने वाली है तो धाराएं बढ़ाई जाएंगी और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी ’