व्यपारी संघ हल्दी बाड़ी ने मनाया ईद मिलन समरो
चिरमिरी, बीती शाम मुस्लिम व्यपारी संघ ने पंजाब नेशनल बैंक के समीप चिरमिरी हल्दीबाड़ी ने गंगा जमुनी तहजीब क़ो आगे बढ़ाते हुए आपसी सौहार्द भाईचारे क़ो मजबूती प्रदान करने के लिए हल्दीबाड़ी मे ईद मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें मुस्लिम समाज के युवकों द्वारा, सभी धर्म के लोगो क़ो एक मंच पर इकट्ठा कर एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी ईद की इस खुशी में मीठी मीठी सेवई का इंतजाम किया, आपको बता दें कि मुस्लिम समाज द्वारा पूरे 30 दिन तक रोजा रखकर अपने रब से अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं, रोज में रहकर नमाज की पाबंदी के साथ साथ आपसी भाईचारा और देश की अमन शांति के लिए अपने रब से प्रार्थना करते हैं, हल्दीबाड़ी मे बीती शाम ईद मिलन समारोह हल्दीबाड़ी में सभी संप्रदाय के लोगों को जोड़ने के लिए ये आयोजन किया गया।
अनेकता में एकता यही है मेरे देश की विशेषता जिसमें विभिन्न जाति धर्म के लोग निवास करते हैं और आपसी एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए ही भारत दुनिया का पहला देश है जहां पर सभी मजहब के लोग एकजुट होकर के रहते हैं। दुनिया में ऐसी कोई भी जगह नहीं है जहां पर इतने समुदाय इतने जात पंत को मानने वाले लोग एक साथ रहकर देश की तरक्की और उन्नति में सहयोग करते हैं यही विशेषता हमें सबसे अलग बनाता है, इसी को धरातल पर यथार्थ करने के लिए मुस्लिम व्यापारी संघ द्वारा ईद मिलन समारोह हल्दी बाड़ी पंजाब नेशनल बैक के समीप मनाया गया जिसमे महापौर राम नरेश राय , नरेंद्र साहू नीटू कोहली,शिवाश जैन, शेख इस्माइल, अनवर खान, आबिद खान, नौसाद, रज्जाक खान,बिलाल खान,हबीब खान, अशोक श्रीवास्तव,छोटा चेतन, कलीम, नसरु, जब्बार मामू, काकू अरोरा , प्रमोद सिंह, गायत्री बीरहा, अब्दुल अजीज, साकिर हुसैन, शाहिद, इसके साथ ही भारी संख्या लोग उपस्थित रहे