छत्तीसगढ़राज्य

भानुप्रतापपुर में देखा गया दुर्लभ गिद्ध, वन विभाग के साथ पुलिस भी निगरानी में जुटी

 भानुप्रतापपुर

 भानुप्रतापपुर में दुर्लभ गिद्ध देखा गया, जिसके पीठ पर ट्रेकिंग डिवाइस लगा हुआ है. गिद्ध की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही वन विभाग के साथ पुलिस भी उसकी निगरानी में जुट गई है.

दुर्लभ गिद्ध को शुक्रवार शाम भानुप्रतापपुर के आत्मानंद स्कूल की छत पर बैठे देखा गया. गिद्ध पर कुछ कौवे हमला करते हुए नजर आए. इस बात की जानकारी पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को मिली, जिसके बाद दोनों विभाग के लोग मौके पर पहुंचकर निगरानी शुरू की, वहीं वन विभाग के आला अधिकारियों को सूचित किया गया.

बताया गया कि वन विभाग का विशेष दस्ता गिद्ध को पकड़ने के लिए जिला मुख्यालय से आज सुबह भानुप्रतापपुर आ रहा है. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल ने संभावना जताई कि किसी अभयारण्य से इसे ट्रेक किया जा रहा होगा, या फिर यह अपना रास्ता भटक गया है. फिलहाल, इसकी गतिविधि पर नज़र रखे हुए हैं.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp