छत्तीसगढ़राज्य

भूपेश बघेल ने भाजपा पर कांग्रेस प्रत्याशियों को धमकाने का आरोप लगाया

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निकाय चुनाव के बीच भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद से कांग्रेस प्रत्याशियों को धमकियां दी जा रही हैं। बघेल के अनुसार, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को काम धंधे बंद करवा देने की धमकियां भी मिल रही हैं और युवा कार्यकर्ताओं को पैसे देकर बहकाने की कोशिश की जा रही है। बघेल ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि इस धमकी देने के काम में भाजपा के छुटभैये नेताओं से लेकर सांसद तक शामिल हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा, क्या आपको अपने गृहनगर में हार का डर सता रहा है? और साथ ही भाजपा की चुनावी रणनीति पर सवाल उठाया। बघेल ने यह भी कहा कि कांग्रेस का नारा अब भी यही है – डरो मत, हम लड़ेंगे और जीतेंगे। इस बयान से कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ अपनी स्थिति को स्पष्ट किया और चुनावी माहौल में और भी उबाल लाने की कोशिश की

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp