छत्तीसगढ़राज्य

राजनांदगांव में अनियंत्रित बस पेड़ से टकराई , 25 से ज्यादा यात्री घायल

राजनांदगांव

जिले में राजनांदगांव से घुमका जा रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में बस में सवार 25 से अधिक यात्रियों को चोटें आई है. घायलों को जिला मेडिकल कॉले में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है. बताया जा रहा कि सभी खतरे से बाहर हैं. स्थिति सामान्य है.

यह हादसा तिलाई के पास हुआ. बस राजनांदगांव से घुमका जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही चिखली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा कि बस जागीरदार ट्रेवल्स की है.

बस में सवार यात्रियों का कहना है कि बस में 35 यात्री सवार थे. बाइक को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई है. उनके परिवार के लोगों को चोट भी आई है, जिसका इलाज चल रहा है. बस के परिचालक नीलम ताम्रकार का कहना है कि गाड़ी राजनांदगांव से जालबांधा जा रही थी. ओवरटेक करते हुए बाइक को बचाने के चक्कर में बस पेड़ से टकरा गई, जिसमें यात्री घायल हुए हैं. सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया, 25 से अधिक घायलों को मेडिकल काॅलेज ले जाया गया है, जहां सभी का उपचार किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp