छत्तीसगढ़राज्य

बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अस्थियों से छेड़छाड़, कलश टूटा मिला

रायपुर: बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद अब उनके अस्थि कलश से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. 13 जनवरी 2025 को जब परिवार कालेश्वरम में विसर्जन के लिए अस्थियां लेने मुक्तिधाम पहुंचा तो कलश टूटा हुआ मिला और अस्थियां बिखरी हुई थीं. मुकेश ने सड़क निर्माण में अनियमितताओं को उजागर किया था, जिसके बाद ठेकेदार और उसके भाइयों पर हत्या का आरोप है. मामले की जांच चल रही है.

टूटा हुआ कलश मिला

सोमवार 13 जनवरी 2025 को मुकेश का परिवार कालेश्वरम में अस्थियां विसर्जन के लिए मुक्तिधाम गया था. वहां पहुंचकर उन्हें बड़ा झटका लगा. कलश गायब था. आसपास तलाश करने पर कलश टूटा हुआ मिला और अस्थियां बिखरी हुई थीं. इस घटना से परिवार के होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत बीजापुर एसपी से शिकायत की और मामले की जांच की मांग की.

हत्या ने पूरे देश में मचा दिया था हड़कंप

मुकेश चंद्राकर की हत्या का मामला पहले से ही काफी चर्चित है. उन्होंने सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को उजागर किया था. इस खुलासे के बाद ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और उसके भाई रितेश, दिनेश और सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके पर मुकेश की हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

हत्या बहुत ही नृशंस तरीके से की गई

मुकेश की हत्या बहुत ही बेरहमी से की गई। उसके सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया। आरोपी इसे नक्सली हमला दिखाना चाहते थे, क्योंकि नक्सली अक्सर इसी तरह से हत्याएं करते हैं। हत्यारे मुकेश के शव को जंगल में फेंकने की योजना बना रहे थे, लेकिन जब उन्हें मौका नहीं मिला तो उन्होंने शव को एक टैंक में डालकर ऊपर से पैक करवा दिया।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ नृशंस हत्या का खुलासा

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की नृशंसता का खुलासा हुआ। डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने पहले कभी इतनी नृशंस हत्या नहीं देखी। मुकेश के सिर में 15 फ्रैक्चर थे, उसकी गर्दन टूटी हुई थी और दिल भी फटा हुआ था। उसकी 5 पसलियां भी टूटी हुई थीं और लीवर के 4 टुकड़े हो गए थे।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp