राज्य

कांस्टेबल ने की पत्नी की हत्या, बेटे और अन्य पर भी जानलेवा हमला

महाराष्ट्र के हिंगोली से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पुलिस कांस्टेबल ने ससुराल पहुंचकर अपनी पत्नी, सास, साले और बेटे को गोली मार दी, जिसमें की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हिंगोली जिले के वासमत शहर में कार्यरत कांस्टेबल विलास मुकाडे ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी है. इसके अलावा उन्होंने अपने बेटे, सास और साले पर भी गोलियां चलाई. इस फायरिंग में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. विलास मुकाडे हिंगोली शहर के प्रगतिनगर इलाके में अपने ससुराल में रहते थे. उनकी पत्नी भी वहां गई थी. उनकी पत्नी का नाम मयूरी मुकाडे था.

दोनों पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़ों के कारण मामला तलाक तक पहुंच गया था. तलाक को लेकर दोनों के बीच बहस हो रही थी कि इसी दौरान कांस्टेबल पति ने एक के बाद एक करीब चार लोगों को गोली मार दी. उसने पहली गोली अपनी पत्नी मयूरी पर चलाई. इस फायरिंग में मयूरी की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद उसने दूसरी गोली अपने दो साल के बेटे पर चला दी. उनके बेटे के पैर में गोली लगी.

आरोपी ने तीसरी गोली अपनी सास पर चलाई, जो गोली उनके पेट में लगी है. इसी के साथ चौथी गोली आरोपी कांस्टेबल ने साले पर चलाई थी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मयूरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, बाकी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी कांस्टेबल को गिरप्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp