राजनीती

 वाजपेयी जी के दिखाए रास्ते पर देश को आगे ले जा रहे पीएम मोदी :  कार्तिकेय शर्मा 

अंबाला । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर अंबाला में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान सांसद शर्मा ने बेहतरीन कार्य करने वाले स्कूलों को विशेष सम्मान भी दिया। 
दरअसल बुधवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती है। इस सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस कड़ी में अंबाला में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए। सांसद शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पिता कर उन्हें नमन किया। इस दौरान लोगों को संबोधित कर राज्यसभा सांसद शर्मा ने कहा वाजपेयी जी ने भारत को विकसित भारत बनाने की नींव रखी आज देश उन्ही के दिखाए रास्ते पर चल रहा है। उन्होंने कहा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वे प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में तेजी से कार्य कर रहा है। 
किसानों के आंदोलन पर सांसद शर्मा ने कहा कि किसान हमारा अभिन्न अंग है सरकार किसानों से लगातार बातचीत कर रही है। जल्द कोई हल निकलेगा। वहीं हरियाणा सरकार द्वारा 24 फसलों पर एमएसपी की नोटिफिकेशन जारी किए जाने पर सांसद शर्मा ने कहा आंदोलन पंजाब से शुरू हुआ, लेकिन पंजाब सरकार ने कोई कदम किसानों के लिए नहीं उठाया। जबकि हरियाणा सरकार ने किसानों को 24 फसलों पर एमएसपी की घोषणा कर उनकी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp