छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़-सुकमा में सीआरपीएफ और नक्सलियों में फायरिंग, कोबरा बटालियन के दो जवान घायल

सुकमा।

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ हुई गोलीबारी में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हुए हैं। यहां के दूरस्थ जंगल एरिया में स्थापित कैंप में सुरक्षा में जवान तैनात थे। इस दौरान घात लगाये नक्सलियों ने सीआरपीएफ के कैंप फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई के लिये जवानों ने भी मोर्चा संभाला। घायल जवानों को पास के मेडिकल कैंप में भेजा गया है, जहां पर प्राथमिक उपचार किया गया। यह घटना केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के गोमगुडा अग्रिम संचालन बेस (एफओबी) के पास हुई। एफओबी अर्धसैनिक बल की 241वीं बटालियन है। अधिकारियों ने बताया कि कोबरा बटालियन नंबर 206 के दो कमांडो नक्सलियों के साथ गोलीबारी में घायल हुए हैं। नक्सलियों ने गोमगुड़ा के नये कैंप पर घात लगाकर फायरिंग की। नक्सलियों के बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) से दो जवान घायल हुए हैं। बता दें कि सीआरपीएफ लगातार माओवादियों से निपटने के लिए घने और दूरदराज के जंगली इलाकों में एफओबी कैंप स्थापित कर रही है। इससे नक्सली बौखलाये हुए हैं। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ और देश से नक्सलियों के खात्मे का संकल्प लिया है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp