खेल

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने सोशल मीडिया पर किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

Mohammad Aamir: पाकिस्तान क्रिकेट में खिलाड़ियों के संन्यास लेने का सिलसिला जारी है. लगातार दूसरे दिन पाकिस्तान के एक और क्रिकेटर ने अपने संन्यास की घोषणा की है. इस बार पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने संन्यास का ऐलान किया. आमिर ने अपने संन्यास का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया. आमिर से एक दिन पहले ही पाकिस्तान के स्पिन ऑलराउंडर इमाद वसीम ने भी अपने संन्यास की घोषणा की थी.

3 साल में आमिर ने दूसरी बार लिया संन्यास
मोहम्मद आमिर का बीते 3 साल में ये दूसरा संन्यास है. उन्होंने पहली बार संन्यास की घोषणा साल 2021 में की थी, जिसके बाद मार्च 2023 में उन्होंने फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. पहले रिटायरमेंट से वापसी करने के 21 महीने बाद अब उन्होंने फिर से संन्यास का ऐलान किया है.

रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए कहा
बाएं हाथ के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने रिटारमेंट की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि ये फैसला उन्होंने काफी सोच-विचार कर लिया है. ऐसा करना आसान नहीं था. ये पाकिस्तान क्रिकेट के हित में लिया गया जरूरी फैसला है, ताकि नई प्रतिभाओं और युवाओं को आगे आने का और देश के लिए खेलने का मौका मिल सके. ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है की क्रिकेट में मैंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया. मैं इसमें दिए सहयोग के लिए PCB, अपने परिवार और दोस्तों को धन्यवाद देना चाहता हूं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 T-20
32 साल के मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 T-20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 119 विकेट झटके हैं. वनडे में 81 विकेट लिए हैं. जबकि T-20 में उन्होंने 71 विकेट अपने नाम किए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने अपना डेब्यू साल 2009 में किया था. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट मिलाकर 271 विकेट लेने और 1,179 रन बनाने वाले मोहम्मद आमिर को मुख्य तौर पर 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में की, भारत के खिलाफ घातक गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. उन्होंने वहां भारत के खिलाफ 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे.

साउथ अफ्रीका में T-20 सीरीज हार के बाद संन्यास
पाकिस्तान में दो दिनों के अंदर संन्यास लेने वाले मोहम्मद आमिर दूसरे क्रिकेटर हैं. उनसे एक दिन पहले ही इमाद वसीम ने भी ऐसा ही फैसला लिया था. गौर करने वाली बात ये है कि ये दोनों वहीं खिलाड़ी हैं, जो पहले संन्यास से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर चुके थे. आमिर के संन्यास की खबर साउथ अफ्रीका में पाकिस्तान के T-20 सीरीज गंवाने के बाद आई.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp