मध्यप्रदेशराज्य

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संत सियाराम बाबा को दी श्रद्धांजलि

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को खरगौन जिले के भट्टयाण आश्रम पहुंचकर सियाराम बाबा के चरणों में माथा टेका और बाबा की पार्थिव देह के डोले पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि इस पावन भूमि पर बाबा का समाधि स्थल और भट्टयाण में नर्मदा नदी का घाट बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भट्टयाण को धार्मिक पर्यटक स्थल के रूप विकसित करेंगे। निमाड़ के निर्गुणी संत सियाराम बाबा का 11 दिसंबर को सुबह माँ नर्मदा तट के ग्राम भट्टयाण स्थित आश्रम से देवलोकगमन हुआ।

माँ नर्मदा के साधक संत सियाराम बाबा कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर खरगौन जिला प्रशासन ने बाबा के उपचार की सभी व्यवस्था की थी। बाबा की इच्छा के अनुरूप भट्टयाण आश्रम में ही चिकित्सकों की टीम बाबा के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए थी। वयोवृद्ध संत सियाराम बाबा की आयु 100 साल से अधिक बताई जाती है। बाबा के देवलोकगमन का समाचार मिलते ही भक्तजन सुबह से ही बड़ी संख्या में बाबा के अंतिम दर्शन के लिए भट्टयाण आश्रम पहुंचने लगे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp