राज्य

औरंगाबाद में 15 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म और हत्या, शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन

औरंगाबाद: औरंगाबाद जिले से एक किशोरी के साथ हैवानियत की खबर सामने आई. माली थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 साल की एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. परिजनों को किशोरी खून से लथपथ मिली थी और उसकी जान जा चुकी थी. परिवारीजनों के अनुसार, दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई. मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आगे की जांच में जुट गई.

मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजनों ने बताया कि बीकू सिंह नामक युवक ने इस अपराध को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. परिजनों का कहना है कि आरोपी बीकू सिंह किशोरी को एकांत में लेकर गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्म के बाद आरोपी ने किशोरी का गला दबाकर हत्या कर दी. संभवतः ये उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए किया होगा.

खून से लथपथ मिली किशोरी
परिजनों ने यह भी बताया कि किशोरी की हालत बहुत ही खराब थी. किशोरी पूरी तरह से खून से लथपथ थी. दुष्कर्म के दौरान किशोरी के साथ बर्बरता की गई थी. घटना की जानकारी परिजनों ने बिना देर किए पुलिस को दे दी थी. पुलिस परिजनों द्वारा दर्ज कराए गए बयान पर आगे की कार्रवाई में जुटी है. किशोरी की मौत के बाद से ही ग्रामीण और परिजन काफी गुस्से में थे.

किशोरी के परिजनों ने शव रखकर लगा दिया जाम
उन्होंने पोस्टमार्टम होते ही किशोरी के शव को शहर के रमेश चौक पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते काफी भीड़ जमा हो गई और यातायात पूरी तरीके से बाधित हो गया. जाम की स्थिति को देख किसी तरह से प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर जाम हटाया गया. मामले का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने परिवार को जल्द न्याय का आश्वासन दिया है और जांच में तेजी कर दी है.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp