मनोरंजन

अमिताभ बच्चन की वजह से रेखा ने छोड़ी थी बड़ी फिल्म, साइनिंग अमाउंट किया था वापस

बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को लेकर हमेशा ही लोगों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स आता है. उनके बारे में अगर कोई कॉन्ट्रोवर्सी सामने आई है तो वो हमेशा ही केवल रेखा के नाम के साथ जुड़ी होती है. हालांकि, न ही कभी उनके बारे में आ रही खबरों पर इनकार किया गया और न ही कभी उन बातों पर कोई क्लैरिफिकेशन दिया गया. अक्सर ही दोनों के पुराने किस्से सामने आते रहते हैं. एक पुराने इंटरव्यू में एक्टर रंजीत ने दोनों के बॉन्ड के बारे में खुलकर बात की थी.

रंजीत एक वक्त पर बॉलीवुड के मशहूर विलन में आते थे, लेकिन बाद में एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन में भी अपना हाथ आजमाया. उन्होंने ‘कारनामा’ फिल्म बनाने की प्लानिंग की जिसमें लीड एक्टर के तौर पर रेखा और धर्मेंद्र थे. हालांकि, बाद में रेखा ने ये फिल्म करने से इनकार कर दिया था और पूरा साइनिंग अमाउंट रंजीत को वापस कर दिया. रेखा के फिल्म छोड़ने की वजह के बारे में रंजीत ने इंटरव्यू में खुलासा किया.

अमिताभ के साथ समय बिताना चाहती थीं

साल 2015 में रेडिफ के साथ हुई बातचीत के दौरान रंजीत ने अपने फिल्म के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि रेखा को शूटिंग शेड्यूल से परेशानी थी. रंजीत ने बताया कि जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी तो उस वक्त रेखा ने उनसे एक मांग रखी थी. रेखा ने उनसे शूटिंग शेड्यूल में बदलाव करने को कहा. दरअसल, ‘कारनामा’ फिल्म की शूटिंग शाम में होने वाली थी, लेकिन रेखा उस वक्त पर अमिताभ बच्चन के साथ समय बिताना चाहती थीं.

वक्त की वजह से छोड़ दी फिल्म

रेखा ने रंजीत को फोन करके कहा कि क्या शेड्यूल को सुबह की शिफ्ट में बदल सकती है, क्योंकि वह शाम को अमिताभ बच्चन के साथ समय बिताना चाहती थीं, लेकिन रंजीत ने इससे इनकार कर दिया. जिसके चलते अमिताभ बच्चन के साथ समय बिताने के लिए उन्होंने वो फिल्म ही छोड़ दी और पूरा पैसा उन्हें वापस कर आईं. बाद में उन्होंने ये फिल्म मैंने फराह, किमी काटकर और विनोद खन्ना के साथ बनाई.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp