राज्य

गुमला में दर्दनाक सड़क हादसा: शादी से लौट रहे कार सवार ट्रक से टकराए, 3 की मौत

गुमला। रांची-सिमडेगा मुख्य सड़क पर बसिया थाना के समीप रात लगभग 2 बजे भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई, जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में दो घायल हो गए। सभी लोग सिमडेगा से किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे, तभी बसिया थान के समीप कार खड़े ट्रक से जा टकराई। इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए।

घायलों को सदर अस्पताल रेफर किया गया
सड़क हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को कार से बाहर निकालकर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों को इलाज के बाद सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया। मृतकों की पहचान कार मालिक पवन साहू, रांची के हेसल देवी मंडप रोड निवासी प्रवीण कुमार व रतन घोष के रूप में की गई। वहीं घायल विश्वजीत घोष और अशीम घोष को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp