राजनीती

महाराष्ट्र में बारात है लेकिन दूल्हा नहीं, कोई फूफा की तरह नाराज है

सरकार के गठन को लेकर प्रियंका चतुर्वेदी व संजय राउत ने कसा तंज

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम के कई दिन बाद भी सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। इस मुद्दे पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत ने महायुति गठबंधन पर तंज कसा है। प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र की वर्तमान स्थिति को हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि बारात है लेकिन दूल्हा नहीं। कोई नाराज फूफा की तरह गुस्सा है। महायुति जनादेश का अनादर कर रही है।

महाराष्ट्र में दिल्ली का खेल चल रहा 
शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र में दिल्ली का खेल चल रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से डमरू बज रहा है और महाराष्ट्र के नेता नाच रहे हैं। बहुमत के बावजूद मुख्यमंत्री का नाम घोषित नहीं हो रहा। बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने जानकारी दी कि महायुति नेताओं की बैठक मुंबई के वर्षा बंगले पर होगी। वहीं, बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने महाराष्ट्र में पर्यवेक्षकों के रूप में निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी को नियुक्त किया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक बुधवार सुबह 10 बजे होगी, जिसमें सीएम पद के चेहरे का ऐलान किया जाएगा।

एकनाथ शिंदे की वजह से सरकार नहीं बन रही
शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने साफ कहा कि सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को होगा। उन्होंने अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे की वजह से सरकार नहीं बन रही, यह गलत है। सीएम का नाम जल्द घोषित होगा। विपक्ष और शिवसेना (यूबीटी) का दावा है कि दिल्ली से बीजेपी नेतृत्व के हस्तक्षेप के चलते मुख्यमंत्री पद पर फैसला अटका है। महाराष्ट्र में सरकार गठन की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद है। सभी की निगाहें कल होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक और 5 दिसंबर के शपथ ग्रहण समारोह पर टिकी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp