मनोरंजन

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Day 28: चौथे हफ्ते में भी करोड़ों में कमाई, ‘सिंघम अगेन’ को किया पछाड़

ये भूल भुलैया 3 का क्रेज ही है जोकि दर्शकों के बीच कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। साल 2024 में हॉरर कॉमेडी की ऐसी हवा चली की सब उसमें बह गए। पहले मुंज्या ने तहलका मचाया उसके बाद स्त्री 2 आई और अब भूल भुलैया 3। तीनों ही फिल्मों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।

रास्ते में आई सभी फिल्मों को छोड़ा पीछे

यहां तक कि बीच में रिलीज हुई सूर्या और बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'कंगुवा' भी इसके आगे टिक नहीं पाई। विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'और अभिषेक बच्चन की आई वॉन्ट टू टॉक को भी कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। भूल भुलैया 3 अभी भी थिएटर्स में दौड़ रही है।

कितना रहा फिल्म का कुल कलेक्शन

'भूल भुलैया 3' ओपनिंग डे की कमाई में भले ही 'सिंघम अगेन' को नहीं पछाड़ पाई, पर अब तेजी से आगे निकलती दिख रही है। पिछले 27 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली इस मूवी ने गुरुवार को भी एक अच्छी खासी कमाई की है। सैकनलिक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के 28वें दिन इस फिल्म ने सिंगल डे पर टोटल 1 करोड़ का सिंगल डे कलेक्शन किया है। मूवी की कुल कमाई डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 272 करोड़ के आसपास हो गई है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भूल भुलैया 3 ने 400 करोड़ के ऊपर का कलेक्शन कर लिया है।

भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के अलावा विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, संजय मिश्रा, विजय राज और राजपाल यादव भी अहम रोल में नजर आए। इस फिल्म के जरिए विद्या बालन ने 17 साल बाद मंजुलिका बनकर वापसी की। वहीं दर्शकों को डबल मंजुलिका का क्रास ओवर काफी ज्यादा पसंद आया।

पुष्पा 2 से होगा मुकाबला?

वैसे भूल भुलैया 3 के लिए अभी राज करने के लिए 1 हफ्ता और है। इस हिसाब से फिल्म अपने कलेक्शन में और इजाफा कर सकती है। आने वाले 5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 (Pushpa 2) सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस हिसाब से कार्तिक आर्यन का अगला मुकाबला सीधे अल्लू अर्जुन की पुष्पा से होगा।

 

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp