मध्यप्रदेशराज्य

गुना में वनभूमि पर कब्जे को लेकर भीलों ने बंजारा समाज के घरों में लगाई आग, पुलिस पर पथराव

गुना। मध्य प्रदेश में गुना जिले के पन्हेटी गांव में वन भूमि पर कब्जे का विवाद हिंसक हो गया। मंगलवार सुबह भील समुदाय के लोगों ने बंजारा समाज के घरों पर हमला कर उनमें आग लगा दी। इस आगजनी में 12 घरों के साथ ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, राशन, घरेलू सामान और कपड़े तक खाक हो गए।

जानकारी के अनुसार बमोरी तहसील के पन्हेटी गांव में वनभूमि पर कब्जे को लेकर भील और बंजारा समुदाय के बीच दीपावली के दिन मारपीट हुई थी। तब दोनों पक्ष से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इसमें से भील समुदाय के गलसिंह भील का इंदौर और बंजारा समाज के कल्लू बंजारा का भोपाल के अस्पताल में इलाज चल रहा था।

सोमवार रात गलसिंह की मौत हो गई। इसके बाद भील समुदाय के 30-35 लोगों ने मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे बंजारा समाज के घरों पर हमला कर दिया। उनके घरों में आग लगा दी। इससे दो ट्रैक्टर, पांच बाइक, राशन, गृहस्थी का सामान, कपड़े और खलिहान में रखी फसल जल गई।

आगजनी की सूचना पर फतेहगढ़ थाने की पुलिस पहुंची तो हमलावरों ने उन्हें गांव में घुसने तक नहीं दिया। उनके भारी पथराव से पुलिस बल को लौटना पड़ा। बाद में जिला मुख्यालय के अलावा आसपास के थानों से बड़ी संख्या में पुलिस बल को गांव में भेजा गया। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी विवेक अष्ठाना ने बताया कि गलसिंह भील की मौत की सूचना पर एहतियातन पुलिस बल को पन्हेटी भेजा गया था।

उनके पहुंचने से पहले ही भील समुदाय के करीब 30-35 लोगों ने बंजारा समाज के घरों में आग लगा दी। जिन घरों में नुकसान हुआ है, उनकी तरफ से रिपोर्ट कराने पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना करेंगे। वहीं अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शिवानी पांडे ने बताया कि वनभूमि पर कब्जे को लेकर बंजारा और भील समुदाय के बीच विवाद है। फिलहाल दमकल बुलाकर आग पर काबू पा लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।
 

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp