राजनीती

राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाजी वाला रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण

नई दिल्ली। यूपी के संभल में रविवार को शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर सियासत तेज हो गई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने यूपी की बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- संभल, यूपी में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाजी वाला रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। 

संभल हिंसा पर राहुल और प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार को बताया जिम्मेदार 
राहुल गांधी ने कहा कि प्रशासन द्वारा बिना पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना, जिसकी सीधी जिम्मेदार बीजेपी सरकार है। उन्होंने कहा की बीजेपी का सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमानों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना ना प्रदेश के हित में है और ना ही देश हित में। मैं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द हस्तक्षेप कर न्याय करने का अनुरोध करता हूं। राहुल गांधी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेरी अपील है कि शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखें। हम सबको एक साथ जुड़ कर यह तय करना है कि भारत सांप्रदायिकता और नफरत नहीं, एकता और संविधान के रास्ते पर आगे बढ़े। इससे पहले प्रियंका गांधी ने संभल में हुई हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि संभल में अचानक उठे विवाद को लेकर बीजेपी सरकार का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इतने संवेदनशील मामले में बिना दूसरा पक्ष सुने, बिना दोनों पक्षों को विश्वास में लिए जिस तरह हड़बड़ी के साथ कार्रवाई की, वह दिखाता है कि सरकार ने खुद माहौल बिगाड़ा है। प्रशासन ने जरूरी प्रक्रिया और कर्तव्य का पालन भी जरूरी नहीं समझा। सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में संज्ञान लेकर न्याय करना चाहिए। प्रदेश की जनता से मेरी अपील है कि वह शांति बनाए रखें।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp