राज्य

पंजाब में सर्दी का असर, जुकाम और खांसी के मामले बढ़े, अगले सप्ताह और सर्दी का अलर्ट

जालंधर। सप्ताह में दो डिग्री तापमान गिरने के साथ ही ठंड बढ़नी शुरू हो जाएगी। रविवार की बात करें तो 12 डिग्री न्यूनतम व 27 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। 29 व तीस नवंबर को 10 डिग्री न्यूनतम तापमान तक पहुंच जाएगा। धूप के साथ-साथ बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक वर्षा होने के कोई आसार नहीं है। शहर के एक्यूआइ की स्थिति कुछ बेहतर हुई है लेकिन संतोषजनक नहीं है।

हवा में घुले जहरीले कण शहरवासियों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। लोग जुकाम के साथ-साथ एलर्जी का शिकार हो रहे है। सरकारी व प्राइवेट अस्पताल की ओपीडी में नाक में एलर्जी के मरीज पहुंच रहे है। एलर्जी कम से कम पांच दिन तक रह रही है।

सेहत विभाग पहले ही कह चुका है कि मास्क पहनकर घर से निकले। हवा में जहरीली गैंसे घुल चुकी है जोकि लोगों के सांस राही शरीर में प्रवेश कर रही है। जिसके व्यक्ति किसी ना किसी बीमारी का शिकार हो रहा है। सांस व फेफड़ों से ग्रस्त मरीज इस मौसम में घर से कम ही निकले। रविवार को एक्यूआइ अधिकतम 257, एवरेज 209 व मिनिमम 148 रहा।

सर्दी बढ़ने के साथ खांसी, नजला जुकाम और बुखार के मामले बढ़ने लगे

सर्दी की वजह से हर आयु वर्ग के लोगों को वायरल की वजह से गला खराब, नाक बंद होना और सिर दर्द के मरीज पहुंच रहे है। लोगों को गर्म कपड़े पहन कर ही बाहर निकलने की सलाह दी है। बच्चों और बुजुर्गों को खास एहतियात बरतनी चाहिए। खाने के बाद गर्म पानी का सेवन करे। घर में तैयार खाने का ही सेवन करे।
 

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp