राज्य

टीचर की पिटाई से पांचवीं कक्षा के छात्र की आंखों की रोशनी गई

अरवल जिला मुख्यालय के हिमालयन आवासीय विद्यालय उमेंराबाद में पांचवीं क्लास के बच्चे को टीचर ने छड़ी से ऐसी पिटाई की कि आंख की रोशनी ही चली गई. बच्चे के पैरंट्स ने स्कूल में शिकायत की और पुलिस के पास मामला दर्ज किया है. यह मामला जिला मुख्यालय के हिमालयन आवासीय विद्यालय का है. बताया जाता है कि अमृत राज बीमार रहने के कारण एक दिन पूर्व विद्यालय नहीं गया था. इसलिए वह होमवर्क पूरा नहीं कर पाया था.

होमवर्क न करने पर छात्र की पिटाई
जानकारी के अनुसार होमवर्क पूरा नहीं होने की वजह से क्लास के शिक्षक उनके बेटे को छड़ी से पिटाई शुरू कर दी जिसमें आंखें उनकी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के सूचना के बाद तुरंत उन्हें सदर अस्पताल लगभग ले गए. डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया. उसका इलाज आईजीएमएस पटना में नेत्र विभाग में कराया गया है.

रेटिना और लो विजन की समस्या
डॉक्टर ने कहा कि लो विजन और रेटिना की समस्या हो गई जो आंखों में गहरा चोट लगने के कारण हुआ है. पीड़ित छात्राके पिताजी रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के सरौती निवासी संजीत कुमार विद्यालय के शिक्षक हैं, जो जिला मुख्यालय में किराए के मकान में रहकर बच्चों को हिमालयन आवासीय विद्यालय में पढ़ाई करते थे. मारपीट का आरोप सहायक शिक्षक प्रिंस कुमार पर लगा है.

प्रिंसिपल और शिक्षक पर मारपीट का आरोप
इस मामले में विद्यालय के प्रबंधन रंजीत सिंह और उनकी पत्नी पर पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. सदर थाने में स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है. उसी के तहत ऐक्शन लिया जा रहा है. इस घटनाक्रम में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp