मध्यप्रदेशराज्य

विद्युत संबंधी समस्याओं का तत्परता से निराकरण करें – उप मुख्यमंत्री शुक्ल

भोपाल : उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने विद्युत मण्डल के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विद्युत संबंधी समस्याओं का तत्परता से निराकरण करें। ट्रांसफार्मर जल जाने व खराब होने की शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए इन्हे बदलने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। केबिल खराब होने पर उन्हे बदले जाने की कार्यवाही करें। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने राजनिवास सर्किट हाउस रीवा में अधिकारियों को फीडर सेपरेशन के कार्य को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मैनपावर बढ़ाएं तभी फीडर विभक्तिकरण का कार्य समय में पूर्ण हो सकेगा।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रीवा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों तथा जिले की विद्युत संबंधी शिकायतों को निराकृत करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता बृजेश कुमार शुक्ला ने उप मुख्यमंत्री शुक्ल को आश्वस्त किया कि तत्परतापूर्वक विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। उन्होंने जिले में विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। फीडर सेपरेशन से जुड़े अधिकारी तथा विद्युत विभाग के अधिकारी व संलग्न एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp