विजयपुर में गोलीकांड की जांच के लिए कांग्रेस ने बनायी समिति
भोपाल| श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में विगत 13 नवम्बर को हुये उपचुनाव के मतदान के एक दिन पूर्व गुंड़ों-बदमाशों द्वारा धनाचया के आदिवासी गांव में आदिवासियों पर अंधाधुंध गोलियां चलाये जाने की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं मतदान के बाद विजयपुर के ही गोहटा गांव में रात्रि में बदमाशों द्वारा दलित बस्ती के घरों में तोड़फोड़ की गई, किसानों की फसलें जला दी गईं तथा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिये जाने की घटना को अंजाम दिया गया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उक्त सभी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए घटनाओं की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है। पटवारी ने समिति के सदस्यों को निर्देशित किया है कि वे शीघ्र ही संयुक्त रूप से घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों, घटना में घायल हुये पीड़ितों एवं स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर घटना की वास्तविक स्थिति का जायजा लेकर प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार विधायक फूल सिंह बरैया, पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव, लोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याशी सत्यपाल सिंह (नीटू) सिकरवार, मप्र कांग्रेस अजा विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार और मप्र कांग्रेस अजजा विभाग के अध्यक्ष रामू टेकाम को समिति का सदस्य बनाया गया है। उक्त समिति शीघ्र ही श्योपुर जिले के विजयपुर घटना स्थल पहुंचकर घटना की जानकारी एकत्र करेगी।