राज्य

दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सफलता, महेश खींची बने मेयर

दिल्ली नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और पार्टी के पार्षद महेश खींची मेयर चुने गए हैं. करोल बाग के देव नगर वार्ड से आप पार्षद खींची ने भाजपा के किशन लाल को पराजित कर इस चुनाव में जीत हासिल की. उन्होंने मात्र तीन वोटों से बीजेपी के उम्मीदवार को पराजित किया. महेश खींची की जीत पर आम आदमी पार्टी में जश्न शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उनकी जीत पर खुशी जताई है. बता दें कि महेश खींची करोल बाग के वार्ड देवनगर वार्ड-84 से आम आदमी पार्टी के पार्षद निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने पार्टी में काफी जमीनी स्तर से काम शुरू किया है.

खींची MCD में नई राजनीति की शुरुआत करेंगे
महेश खींची पहले आम आदमी पार्टी इसके बाद वार्ड अध्यक्ष की जिम्मेदारी है. उनके राजनीतिक अनुभव को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने उन्हें कई राज्यों में चुनाव प्रचार की भी जिम्मेदारी दी थी. उन्होंने कहा कि मेयर बनने पर महेश खींची को बधाई! मुझसे उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में एमसीडी में अरविंद केजरीवाल के काम से राजनीति आगे बढ़ेगी.

महेश खींची की जीत बाबा साहब के संविधान की जीत है
दिल्ली की सीएम आतिशी ने महेश खींची की जीत पर खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट किया कि दलित विरोधी भाजपा ने साजिश रचकर मेयर चुनाव में छुट्टी मांगी, लेकिन एक बार फिर बाबा साहब के संविधान की जीत हुई है. आम आदमी पार्टी की बदकिस्मत दिल्ली को दलित मेयर मिला. उनके अनुभव और कार्यकर्ताओं के साथ उनके संपर्क को देखते हुए पार्टी ने उन्हें निगम चुनाव में देव नगर वार्ड से उम्मीदवार बनाया था. उस चुनाव में उन्होंने जीत हासिलकर पार्षद बने और अब उन्हें पार्टी ने मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया था, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की.

यह दिल्ली की जीत है
आप उम्मीदवार की जीत पर पार्टी की ओर से जारी बयान में खुशी जाहिर की गई. आप ने अपने बयान में कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, आम आदमी पार्टी ने फिर दी भाजपा को पटखनी आम आदमी पार्टी के महेश कुमार खीची जी MCD मेयर चुनाव में जीत हासिल कर दिल्ली के नए मेयर चुने गये हैं. ये जीत सिर्फ आम आदमी पार्टी की नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता की जीत है.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp