दुनिया

क्या है बॉर्डर जार………….जिसकी जिम्मेदारी ट्रंप ने अपने करीबी टॉम होमन को दी 

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अपनी टीम का गठन करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने टॉम होमन को बॉर्डर जार की जिम्मेदारी दी है। ट्रंप ने पोस्ट कर बताया कि मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व आईसीई निदेशक और सीमा नियंत्रण के दिग्गज टॉम होमन हमारी सरकार में शामिल होने वाले हैं, और देश की सीमाओं की जिम्मेदारी संभालने वाले है। इसमें दक्षिणी सीमा, उत्तरी सीमा, सभी समुद्री और एविएशन सिक्योरिटी शामिल हैं। 
ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान हमेशा अवैध प्रवासियों के डिपोर्टेशन की बात की। इसमें कोई संदेह नहीं है कि ट्रंप को उनके इसी अवैध प्रवासियों के इमिग्रेशन मुद्दे पर प्रचंड जीत मिली है। इसके बाद राष्ट्रपति पद संभालने के बाद उनका सबसे पहला काम अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे प्रवासियों का डिपोर्टेशन होगा।   इस अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा मास डिपोर्टेशन कहा जाएगा। 
ट्रंप ने इसी काम को पूरा करने के लिए होमन को यह बड़ी जिम्मेदारी दी है। ट्रंप का इस बार फोकस अमेरिका में अवैध रूप से आने वालों को रोकने पर भी होगा। वह चुनाव में जीत के बाद अपने भाषण में इस बात को दोहरा चुके हैं कि वह नियुक्ति करते वक्त इसतरह के लोगों को चुन रहे हैं जो उनके प्लान को सख्ती से लागू कर सकें। 
बता दें कि पहले भी ट्रंप प्रशासन में होमन की भूमिका विवादों में रही थी। दरअसल 2018 में ट्रंप के कार्यकाल में अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर 5,500 से अधिक बच्चों को उनके माता-पिता से अलग किया गया था। इस कदम की बड़े पैमाने पर आलोचना हुई थी। इस व्यापक विरोध के बाद इस पॉलिसी को बीच में ही रोक दिया गया था। लेकिन होमन उस समय भी सख्त इमिग्रेशन नियमों की जरूरत की पैरवी करते रहे थे।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp