मनोरंजन

जबरा फैन का इंतजार खत्म, 95 दिन बाद शाहरुख़ खान से मिला

शाहरुख खान को लेकर फैंस के बीच कितनी दीवानगी है, ये उनके बंगले मन्नत के बाहर लोगों की भीड़ से साफ जाहिर होती है। हर साल ईद या फिर अपने जन्मदिन के मौके पर अभिनेता अपनी बालकनी में खड़े होकर फैंस का अभिवादन करते हैं। हाल ही में, एक फैन की 95 दिनों की मेहनत रंग लाई है।

दरअसल, शाह रुख खान का एक जबड़ा फैन झारखंड से मुंबई सिर्फ शाह रुख खान से मिलने के लिए आया। वह पिछले 95 दिनों से SRK के घर के बाहर खड़ा रहा और उनकी एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा था वो भी हाथ में बोर्ड लेकर। हाल ही में, शख्स ने बताया कि वह मन्नत के बाहर 95 दिनों से शाह रुख से मिलने का इंतजार कर रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

95 दिन बाद SRK से मिला फैन
झारखंड से आए फैन का 95 दिनों का ये इंतजार रंग लाई है। आखिरकार फैन ने शाह रुख खान से मुलाकात कर ली है। फैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर SRK के साथ फोटोज शेयर की हैं। तस्वीरों में किंग खान ने अपने फैंस से हाथ मिलाते हुए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान अभिनेता ग्रे टी-शर्ट कैप और लोअर में दिखाई दे रहे हैं।

तोड़ी थी सालों पुरानी परंपरा
जवान एक्टर हर साल अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को अपनी झलक देखकर सौगात देते हैं। वह मन्नत की बालकनी पर खड़े होकर अपना सिग्नेचर पोज देते हैं और फैंस का दिल खुश कर देते हैं। हालांकि, इस बार ऐसा नहीं हुआ। इस बार शाह रुख ने फैंस से मन्नत के बाहर नहीं, बल्कि एक इवेट में मुलाकात की। उन्होंने फैन मीट में अपने चाहने वालों से मुलाकात भी की और बात भी की।

शाह रुख खान की अपकमिंग फिल्म
59 साल के शाह रुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म किंग की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस फिल्म से उनकी लाडली बेटी सुहाना खान बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं और शाह रुख का भी अहम रोल है। इसके अलावा वह टाइगर वर्सेज पठान में भी जिगरी यार सलमान खान के साथ नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp